कैंपस : एकेयू में स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी की होगी स्थापना, बैठक में विशेषज्ञों ने दिया सुझाव
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के शैक्षणिक केंद्र स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी की स्थापना को लेकर शुक्रवार को विशेषज्ञों की बैठक हुई.
संवाददाता,पटना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के शैक्षणिक केंद्र स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी की स्थापना को लेकर शुक्रवार को विशेषज्ञों की बैठक हुई. यह बैठक कुलपति प्रो डॉ शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विचार व्यक्त करते हुए कुलपति ने स्टेम सेल टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना को लेकर एम्स पटना, आइजीआइएमएस पटना एवं सीएमसी, वेल्लौर इत्यादि संस्थानों से एमओयू करने का सुझाव दिया, ताकि इस क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दिया जा सके. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा स्टेम सेल के क्षेत्र में अत्यंत अल्प कार्य होने का उल्लेख किया गया. कुलपति द्वारा इस संबंध में यथाशीघ्र युद्ध स्तर पर कार्यारम्भ करने का आश्वासन दिया गया. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी डॉ मनीषा प्रकाश द्वारा स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के अध्यादेश व सिलेबस निर्माण के लिए शैक्षणिक सलाहकार परिषद के गठन का सुझाव दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है