12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले यूनिवर्सिटी फिर कॉलेज और तब स्कूल, जानिए बिहार में School Reopen का फॉर्मूला

school reopen news bihar: बिहार में कोरोना वायरस के घटते प्रकोप के बीच शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य में चरणवार तरीके से स्कूल खोला जाएगा. पहल चरण में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले संस्थान खोले जाएंगे, उसके बाद कॉलेज और फिर स्कूल खोलने पर फैसला किया जाएगा.

School Reopen Bihar: बिहार में कोरोना वायरस के घटते प्रकोप के बीच शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य में चरणवार तरीके से स्कूल खोला जाएगा. पहल चरण में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले संस्थान खोले जाएंगे, उसके बाद कॉलेज और फिर स्कूल खोलने पर फैसला किया जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य में 6 जुलाई से स्कूल और कॉलेज खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में राज्य कै सभी विश्वविद्यालयों को खोला जाएगा, वहीं दूसरे चरण में कॉलेज और फिर स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. चौधरी ने बताया कि अभी प्राइमरी स्कूल खोलने पर निर्णय नहीं लिया जाएगा.

लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद– कोरोनावायरस की पहली लहर के बाद नए साल पर स्कूल और कॉलेज खोला गया था, लेकिन दूसरी लहर आने के बाद सभी को बंद करने का ऐलान किया गया था. वहीं अब कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ी है तो, राज्य में अनलॉक लागू किया गया है. बिहार में वर्तमान में अनलॉक 3.0 का नियम लागू है.

बिहार में कोरोना केस में कमी- बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के केसेज में लगातार कमी देखी जा रही है. बिहार में औसतन राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से नीचे और संक्रमण दर 0.20% से कम हो गयी है. राज्य के करीब चार जिलों में एक भी केस पिछले 24 घंटे में नहीं मिले.

Also Read: बिहार बोर्ड: CBSE और ICSE के छात्र ध्यान दें, इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए नहीं होगी परेशानी, जानें BSEB की तैयारी

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें