18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen: स्कूल खुलने के बाद भी मोतिहारी के 200 से अधिक विद्यालयों में नहीं हो रही है पढ़ाई, जानिए वजह

School Reopen In Bihar: निदेशक को 18 अगस्त को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि प्रखंडों से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के कुल 216 विद्यालय बाढ़ के कारण बंद है. डीइओ ने इसकी प्रखंडवार सूची भी निदेशालय को भेजी है. सबसे अधिक प्रभावित ढ़ाका प्रखंड के 60 विद्यालय है.

कोरोना के कहर के बाद जिले के विद्यालयों पर लगातार हो रही बारिश व जल-जमाव से पढ़ाई प्रभावित होने लगी है. यूं तो लगातार हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय स्थित डीइओ कार्यालय, एमएस कॉलेज, एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज, जिला स्कूल आदि विद्यालयों में जल-जमाव की स्थिति है परंतु जिले के 216 विद्यालयों में पठन-पाठन पुरी तरह ठप है.

बाढ़ के कारण कैंपस में जल-जमाव होने से इन विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई बंद है. इस संबंध में डीइओ संजय कुमार ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रतिवेदन भेजा है. निदेशक को 18 अगस्त को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि प्रखंडों से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के कुल 216 विद्यालय बाढ़ के कारण बंद है.

डीइओ (DEO) ने इसकी प्रखंडवार सूची भी निदेशालय को भेजी है. सबसे अधिक प्रभावित ढ़ाका प्रखंड के 60 विद्यालय है. वहीं बंजरिया में 48 विद्यालय बाढ़ के कारण बंद है. इसी प्रकार आदापुर प्रखंड में 10, अरेराज में नौ, चकिया में चार, छौड़ादानों में दो, चिरैया में छह, केसरिया में सात, मधुबन में एक, मेहसी में दो, मोतिहारी में छह, पकड़ीदयाल में तीन, पताही में 12, पीपराकोठी में नौ, रामगढ़वा में 10, रक्सौल (Raxaul) में 12, संग्रामपुर में छह, सुगौली में छह व तुरकौलिया में तीन विद्यालय बाढ़ के कारण बंद है.

Also Read: राजस्थान में कक्षा 1-5 तक के स्कूल खुलने पर पेंच, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कही ये बात

बताते चलें कि बिहार में 7 अगस्त से क्लास 9वीं से 12वीं और 16 अगस्त से क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्कूल को खोले जाने की अनुमति दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस की वजह से मार्च में स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया था.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें