School Reopen : कोरोना की मार ! बिहार के कई बड़े स्कूलों में अब तक शुरू नहीं हुआ एडमिशन प्रक्रिया

School Reopen Bihar Latest Update : कोरोना की मार नये सत्र के दाखिले पर भी पड़ने लगा है. स्कूलों में माउंटेसरी और नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. हर वर्ष दिसंबर में स्कूलों के फार्म निकल जाते थे. लेकिन इस बार स्कूल भी अभी संशय मं हैं. स्कूलों का कहना है कि कोरोना के कारण अभिभावक भी फार्म के बारे में पता करने नहीं आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2020 4:42 PM

School Reopen : कोरोना की मार नये सत्र के दाखिले पर भी पड़ने लगा है. स्कूलों में माउंटेसरी और नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. हर वर्ष दिसंबर में स्कूलों के फार्म निकल जाते थे. लेकिन इस बार स्कूल भी अभी संशय मं हैं. स्कूलों का कहना है कि कोरोना के कारण अभिभावक भी फार्म के बारे में पता करने नहीं आ रहे हैं. उनके मन में अभी कोरोना का डर समाया हुआ है. कई बड़े स्कूलों में अगले महीने दाखिली प्रक्रिया शुरू होने की बात कही है.

जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एमके वर्मा ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने पर मैनेजमेंट कमेटी ने कोई फैसला नहीं किया गया है. अगल बैठक में इस मुद्दे को रखा जायेगा. पिछले वर्ष कोरोना नहीं था, इसलिए दिसंबर में स्कूल ने फार्म जारी कर दिया था.

शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की निदेशक ऋचा शर्मा ने बताया कि अभी छोटी कक्षाओं में दाखिला का फार्म नहीं जारी किया गया है. अभी अभिभावक भी नहीं आ रहे हैं. बड़ी कक्षाओं में दाखिला लिया जा रहा है. प्रभात तारा स्कूल ने भी अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि माउंटेसरी में दाखिले की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी.

इसके बारे में जल्द ही अभिभावकों को सूचना दी जायेगी. हालांकि होली मिशन स्कूल के निदेशक जीके मल्लिक ने कहा कि 14 जनवरी से उनके यहां दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. डीएवी खबड़ा के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि सभी डीएवी स्कूलों में 25 दिसंबर से दाखिले का फार्म जारी किया जायेगा. फरवरी में परीक्षा होगी. संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य एके दत्ता ने कहा कि सोमवार से फार्म तो मिलने शुरू हो जायेंगे पर एडमिशन टेस्ट कब होगा यह अभी तय नहीं है.

Also Read: Bihar News : अब्दुल बारी सिद्दकी को मनाने में जुटी लालू यादव की पार्टी RJD, वायरल ऑडियो वाले जिलाध्यक्ष को हटाया

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version