School Reopen In Bihar: बिहार में सात जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए Unlock 4.0 में और क्या-क्या छूट दी गई
school reopen in bihar unlock guidelines : बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना वायरस के घटते केस को देखते हुए अनलॉक 4.0 का ऐलान किया है. राज्य में स्कूल और कॉलेज को खोलने का ऐलान किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद इसकी घोषणा की है. बिहार में छह जुलाई तक अनलॉक 3.0 की अवधि है.
Bihar Unlock News: बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना वायरस के घटते केस को देखते हुए अनलॉक 4.0 का ऐलान किया है. राज्य में स्कूल और कॉलेज को खोलने का ऐलान किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद इसकी घोषणा की है. बिहार में छह जुलाई तक अनलॉक 3.0 की अवधि है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर ऐलान किया कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में स्कूल और कॉलेज खोलने की भी इजाजत दी गई है. बिहार में सात जुलाई से स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे.
Govt & pvt offices are permitted to resume work normally. COVID vaccinated persons permitted to enter offices. Educational institutions including Universities, schools for classes 11th&12th to reopen with 50% capacity. Restaurant & eateries to function with 50% capacity: Bihar CM pic.twitter.com/Xz4HE1GT6s
— ANI (@ANI) July 5, 2021
बिहार में सरकारी दफ्तरों को भी पूर्ण रूप से खोलने की इजाजत दी गई है. दफ्तर में सभी कर्मचारी आ सकेंगे. वहीं बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगा रहना अनिवार्य होगा. इसके अलावा रेस्टोरेंट में भी 50 फीसदी लोगों को खाने की छूट दी गई है.
इन नियमों का पालन करते हुए खुल सकेगा स्कूल और कॉलेज– नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ 11वीं और 12वीं के स्कूल और कॉलेज-विश्विद्यालय खोला जा सकता है. स्कूलों और कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. बिहार में तकनीकी शिक्षण संस्थान भी खोलने की अनुमति दी गई है.
बताते चलें कि बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया था. साल के शुरूआत में ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोरोना के फिर से बढ़ते केसेज के बाद सरकार ने बंद करने का ऐलान किया था.
इधर, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के अनुसार राज्य में 109 मरीज मिले हैं. बिहार के आठ जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं, जबकि आठ जिले में एक-एक मरीज सामने आए हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra