बिहार के सभी 38 जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालय आधिकारिक तौर पर सोमवार से खोल दिये जायेंगे. इसको लेकर निजी विद्यालय प्रबंधकों में काफी उत्साह है. राज्य के 80 हजार स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन के तहत खोल दिया जाएगा. बिहार सरकार ने इसको लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्कूल लंबे इंतजार के बाद खोले जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद बिहार में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई, तो सरकार ने स्कूल रीओपन का आदेश जारी कर दिया.
पैरेंट्स रखे इन बातों का ख्याल- इधर, स्कूल खुलने के बाद सबसे अधिक जिम्मेदारी पैरेंट्स की बढ़ गई है. अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय पैरेंट्स इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
– स्कूल जाने से पहले अपने बच्चों के शरीर का तापमान मापें, अगर तापमान अधिक हो तो स्कूल न भेंजें.
– बच्चों को मास्क पहनाकर भेजें, साथ में सेनेटाइजर भी रखें और हाथ धोने के बारे में बताएं.
– स्कूल ले जानी वाली गाड़ी के बारे में जानकारी लें, अगर वाहन चालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है, तो उसकी शिकायत तत्काल करें.
इधर, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने सभी निजी विद्यालय संचालकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा की सभी विद्यालयों में कोरोना महामारी से बचने के लिए निर्धारित मानकों का पालन किया जायेगा. स्कूल खुलने से खुशनुमा माहौल लौटेगा. शमाएल ने कहा कि संघर्ष अब भी जारी है. निजी विद्यालयों का बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पर शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ाये गये विद्यार्थियों की बकाया राशि पर सरकार का संज्ञान लिया जाना अभी भी बाकी है
Posted By : Avinish Kumar Mishra