दनियावां में बाढ़ के पानी से घिरा स्कूल, टूटा अलंग

पिछले दो-तीन दिनों से महत्माइन और धोबा नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:17 AM

प्रतिनिधि,दनियावां

पिछले दो-तीन दिनों से महत्माइन और धोबा नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं नदी की तेज धारा के कारण पानी के दबाव से बांकीपुर से ढिबरा पर हाइस्कूल जानेवाली अलंग टूट गया है. बांकीपुर मछुरियावां पंचायत के बांकीपुर गांव से ढ़िबरा पर स्कूल और एसएच- 78को जोड़ने वाली अलंग कट गयी है. इस अलंग के टूटने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है और कई बीघे में लगी धान की फसल डूब गयी है. वहीं महत्माइन के जलस्तर बढ़ने से प्राथमिक विद्यालय, होरिल बिगहा चारों ओर पानी से घिर गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई गांव के सामुदायिक भवन में करायी जा रही है. शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि विद्यालय हर साल पानी में डूब जाता है. विद्यालय में कुल 50 छात्र-छात्राएं हैं जो होरिल बिगहा और हरीनगर के रहने वाले हैं. इस विद्यालय में मात्र एक ही शिक्षक नवीन कुमार कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दो तीन दिनों से छात्र-छात्राओं को होरिल बिगहा के सामुदायिक भवन में पढ़ाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version