13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया शेड्यूल

Bihar School Timing: बिहार में सरकारी स्कूल 1 जुलाई से सुबह 9 बजे खुलेंगे. शिक्षकों को स्कूल खुलने से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. 40 मिनट के आठ पीरियड होंगे. बच्चे दोपहर 3:15 बजे और शिक्षक शाम 4:30 बजे चले जाएंगे

Bihar School Timing: बिहार में सरकारी स्कूलों के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. अब कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और बच्चों की छुट्टी दोपहर 3.15 बजे होगी. शिक्षकों की छुट्टी शाम 4.30 बजे होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश और मॉडल टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जिसके अनुसार शिक्षकों को सप्ताह में 45 घंटे अनिवार्य रूप से पढ़ाना होगा. नई टाइमिंग और शेड्यूल एक जुलाई से लागू किया जाएगा.

शिक्षकों को दस मिनट पहले आना होगा स्कूल

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूल खुलने से 10 मिनट पहले प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल पहुंचेंगे. प्रधानाचार्य इस मॉडल टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर स्कूल में किसी कक्षा की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा चल रही है तो अन्य कक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी.

शनिवार को कक्षाएं होंगी बैगलेस

आदेश में कहा गया है कि शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं बैगलेस रहेंगी. इसका मतलब है कि बच्चों को बैग नहीं लाना होगा, इस दिन सिर्फ गतिविधियां होंगी. संस्कृत बोर्ड और सरकारी उर्दू स्कूलों में एक ही मॉडल टाइम टेबल का पालन किया जाएगा. मिशन दक्ष पहले की तरह जारी रहेगा. हर शिक्षक को सोमवार से शनिवार तक रोजाना कम से कम साढ़े सात घंटे पढ़ाना होगा. जरूरत पड़ने पर प्रधानाध्यापक पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए इस अवधि को बढ़ा सकते हैं.

इस आदेश में सबसे खास बात यह है कि प्रतिदिन विद्यालय परिसर , वर्ग कक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी.

प्रारंभिक मध्य, माध्यमिक उच्च माध्यमिक के लिए घोषित समय सारणी

  • स्कूल शुरू होने का समय- सुबह नौ बजे
  • प्रार्थना/योगाभ्यास/ ड्रिल- नौ बजे से 9:15 बजे तक
  • पहली घंटी – 9.15 – 9.55 बजे तक
  • दूसरी घंटी- 9.55- 10.35 बजे तक
  • तीसरी घंटी- 10.35- 11.15 बजे तक
  • चौथी घंटी- 11.15 – 11:55 बजे तक
  • मध्याह्न भोजन एवं मध्यांतर- 11.55 से 12.35 बजे तक
  • पांचवीं घंटी – 12.35- 1.15 बजे तक
  • छठवीं घंटी- 1.15 – 1.55 बजे तक
  • सातवीं घंटी- 1.55- 2.35 बजे तक
  • आठवीं घंटी- 2.35 -3.15 बजे तक
  • मिशन दक्ष की कक्षाओं का संचालन- 3.15 -4 बजे तक
  • वर्ग तीन से 12 वीं तक के बच्चों को होम वर्क आदि- 4- 4.30 बजे तक

Also Read: NEET Paper Leak Case: CBI को मिली दो आरोपियों की रिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें