संवाददाता, पटना
पटना जिले के निजी स्कूलों की ओर से ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाने में सुस्ती बरते जाने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सिन्हा लाइब्रेरी हॉल में जिले के निजी स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 532 निजी स्कूल प्रबंधकों को बुलाया गया था. जिनमें से 200 निजी स्कूलों के संचालक ही बैठक में पहुंचे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन निजी स्कूलों की ओर से नामांकित बच्चों का अपार आइडी नहीं बना है, वे जल्द बना लें. इसके लिए सभी बच्चों का आधार कार्ड आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि 25 दिसंबर तक निजी स्कूल बच्चों का अपार आइडी नहीं बनाते हैं, तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.22.37 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आइडी तैयार
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के रजिस्टर्ड 1335 निजी स्कूलों में से 532 स्कूलों की अपार आइडी बनाने के लिये पोर्टल खोला ही नहीं गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय का सख्त निर्देश है कि प्रत्येक स्कूली बच्चों का वन नेशन वन आइडी के तहत अपार आइडी तैयार की जानी है. जिले के सरकारी और निजी स्कूलों की ओर से अब तक 22.37 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आइडी तैयार की गयी है. जिले में कुल 7 लाख 71 हजार बच्चों की अपार आइडी बनायी जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है