Loading election data...

पटना में ठंड के कारण 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, सोमवार से विभिन्न स्कूलों में ऑनलाइन होगी क्लास

बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों के सिलेबस पर छुट्टी का असर न पड़े, इसको देखते हुए शहर के विभिन्न स्कूलों में कक्षा एक से 9वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास शुरू की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 3:37 AM

शीतलहर व ठंड को लेकर पटना जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में क्लास दसवीं तक की कक्षाओं में 14 जनवरी तक पढ़ाई बंद रहेगी. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दसवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं इससे पहले 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था जिसे ठंड को देखते हुए बढ़ाया गया है.

14 जनवरी तक बंद रहेगा स्कूल

डीएम के स्कूल बंद करने का आदेश 14 जनवरी तक लागू रहेगा. हालांकि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगी. पटना जिले में चल रही शीतलहर व अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर स्कूलों को बंद किया गया है.

सोमवार से विभिन्न स्कूलों में शुरू होगी ऑनलाइन क्लास

बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों के सिलेबस पर छुट्टी का असर न पड़े, इसको देखते हुए शहर के विभिन्न स्कूलों में कक्षा एक से 9वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास शुरू की जायेगी. संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्य सीमा सिंह ने बताया कि सोमवार से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी जायेगी.

Also Read: Video School Closed News: ठंड का कहर जारी, पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

क्लास टीचर्स को क्लास का शेड्यूल शेयर किया जायेगा

वहीं लोयोला हाइस्कूल में भी सोमवार से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए क्लास टीचर्स को क्लास का शेड्यूल शेयर किया जायेगा. संत माइकल हाइस्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सोमवार से ऑनलाइन क्लास शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लास का शेड्यूल रविवार तक विद्यार्थियों को शेयर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version