पटना के स्कूलों में एडमिशन के लिए निकला डेट, जानिए कब से भर सकते हैं फॉर्म

मेरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए 7 जनवरी को फॉर्म जारी किया जायेगा. एडमिशन फॉर्म संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कैंपस में मिलेगा. सात जनवरी को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही फॉर्म दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 3:24 AM

पटना के अधिकांश स्कूलों में एलकेजी में नामांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है. कुछ स्कूलों के फॉर्म इसी महीने दिसंबर में आ जाएंगे तो वहीं कुछ अन्य स्कूलों के फॉर्म जनवरी में जारी होंगे. एडमिशन से जुड़े सभी अपडेट्स स्कूल द्वारा वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. शहर के अधिकांश नामी-गिरमी स्कूल में नामांकन के फॉर्म की कीमत 1000 रुओए से अधिक रखी गई है.

मेरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल

मेरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए 7 जनवरी को फॉर्म जारी किया जायेगा. एडमिशन फॉर्म संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कैंपस में मिलेगा. सात जनवरी को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही फॉर्म दिया जायेगा. इसके साथ ही उसी दिन दोपहर एक बजे से फॉर्म जमा भी लिया जायेगा. फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्ची की उम्र अप्रैल 2023 तक चार साल होना चाहिए.

डॉन बॉस्को एकेडमी

वहीं डॉन बॉस्को एकेडमी में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 16 से 19 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. फॉर्म की कीमत 1150 रुपये रखी गयी है.

लोयोला मांटेसरी स्कूल

इसके साथ ही लोयोला मांटेसरी में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट से 17 से 23 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन अभिभावकों को मिलेगा. फॉर्म की हार्ड कॉपी दी गयी तिथि के अनुसार स्कूल ऑफिस में जमा करना होगा.

Also Read: बिहार सरकार इन बीमारियों के इलाज के लिए देती है लाखों का अनुदान, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

संत कैरेंस हाइ स्कूल

वहीं संत कैरेंस हाइ स्कूल में क्लास वन में एडमिशन के लिए 5 जनवरी को फॉर्म जारी किया जायेगा. स्कूल की ओर से कैंडिडेट और अभिभावकों का इंटरेक्शन सेशन जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version