संवाददाता, पटना
क्रिसमस की छुट्टी के बाद शहर के निजी स्कूल गुरुवार को खुल गये. क्रिसमस को लेकर निजी स्कूलों में 11 से 12 दिनाें तक छुट्टी रही. शहर के कुछ निजी स्कूल तीन जनवरी से खुलेंगे. स्कूल खुलते ही एलकेजी में नामांकन के लिए आवेदन किये बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. गुरुवार से निजी व सरकारी स्कूलों में जिला पदाधिकारी द्वारा मिले निर्देश के अनुसार सुबह नौ बजे के बाद कक्षाएं संचालित हुईं.मिशन एडमिशन :
लोयोला में आज से ऑफलाइन मिलेगा नामांकन फाॅर्म
लोयोला माउंटेसरी, कुर्जी में नर्सरी और एलकेजी में नामांकन के लिए से तीन और चार जनवरी को ऑफलाइन मोड में फाॅर्म जारी किया जायेगा. इच्छुक अभिभावक स्कूल काउंटर से निर्धारित तिथि पर सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक फाॅर्म खरीद सकते हैं. यहां नर्सरी में 110 और एलकेजी में 30 सीटों पर बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. नर्सरी और एलकेजी का नामांकन फार्म की कीमत एक हजार रुपये है. नोट्रेडेम माउंटेसरी स्कूल की ओर से नर्सरी में नामांकन के लिए फार्म स्कूल के वेबसाइट पर चार जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां पांच जनवरी तक ही फाॅर्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. स्कूल की ओर से नर्सरी में सत्र 2025-26 में नर्सरी में नामांकन फाॅर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. मेरी वार्ड किंडरगार्टेन, अशोक राजपथ में नर्सरी के लिए नामांकन फाॅर्म सात जनवरी और एलकेजी का फाॅर्म 13 जनवरी को जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है