कैंपस : स्कूलों को अपने नाम के आगे पीएमश्री अपडेट कराना होगा

सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को अपने नाम के आगे पीएमश्री अपडेट कराना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:58 PM
an image

संवाददाता, पटना: सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को अपने नाम के आगे पीएमश्री अपडेट कराना होगा. इसके लिए सीबीएसइ अपने सरस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों से ऑनलाइन आवेदन मांगेगा. इसके लिए पोर्टल पर एक लिंक खोला जायेगा, जहां स्कूल के नाम में परिवर्तन श्रेणी के तहत स्कूल आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में सीबीएसइ ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सीबीएसइ के अनुसार यह दिशा-निर्देश इसलिए जारी किये गये हैं क्योंकि बोर्ड को भारत सरकार की पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत चयन के आधार पर अपने संबंधित स्कूलों के नाम अपडेट करने के लिए स्कूलों से समय-समय पर अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. बोर्ड का सरस पोर्टल सत्र 2025-26 के लिए बंद है. जब यह खुलेगा, तब स्कूलों को नाम के आगे पीएमश्री लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अपने नियंत्रण एवं प्रबंधन के अंतर्गत आगामी सत्र 2026-27 के लिए सीबीएसइ वेबसाइट पर saras.cbse.gov.in/SARAS पर निर्धारित समय के भीतर नाम परिवर्तन आवेदन जमा कराने के लिए वर्ष 2026 में आवेदन करना होगा. सर्कुलर के माध्यम से बताया कि उसे योजना के तहत चुने गये स्कूलों से उनके नाम अपडेट करने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं. वेबसाइट पर ‘स्कूल के नाम में परिवर्तन’ श्रेणी के तहत अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इस आवेदन के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी स्वीकृत पत्र भी अनिवार्य है. नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version