कैंपस : आज से सामान्य समय पर खुलेंगे स्कूल, मौसम में सुधार होने पर डीएम ने दिया आदेश
मौसम में हुए बदलाव और गर्मी कम होने की वजह से शहर के स्कूलों के खुलने और बंद होने पर लगाये गये प्रतिबंध को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने 9 मई को निरस्त कर दिया है.
संवाददाता, पटना मौसम में हुए बदलाव और गर्मी कम होने की वजह से शहर के स्कूलों के खुलने और बंद होने पर लगाये गये प्रतिबंध को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने 9 मई को निरस्त कर दिया है. डीएम की ओर से दिये गये आदेश के बाद अब शहर के निजी और सरकारी स्कूल सामान्य समय पर खुलेंगे. सरकारी स्कूलों में फिलहाल गर्मी की छुट्टी चल रही है. छुट्टी के दौरान बच्चों की दक्ष और विशेष कक्षा संचालित की जा रही है. सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से सुबह आठ से 10 बजे तक दक्ष और विशेष क्लास संचालित की जायेगी. वहीं निजी स्कूल प्रबंधक भी अपनी सुविधा के अनुसार स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर सकते हैं. निजी स्कूलों की ओर से शनिवार से टाइमिंग में बदलाव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है