कैंपस : सीबीएसइ स्कूलों में आठवीं से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए होगा साइंस चैलेंज

सीबीएसइ ने बच्चों में जिज्ञासा, प्रश्न पूछने के कौशल और उच्च स्तरीय सोच को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. बोर्ड इसके लिए आठवीं से 10वीं के बच्चों के लिए साइंस चैलेंज आयोजित करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 7:48 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने बच्चों में जिज्ञासा, प्रश्न पूछने के कौशल और उच्च स्तरीय सोच को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. बोर्ड इसके लिए आठवीं से 10वीं के बच्चों के लिए साइंस चैलेंज आयोजित करने जा रहा है. बोर्ड ने स्कूलों को इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने को कहा है. यह साइंस चैलेंज अप्रैल व मई में सीबीएसइ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. कंपीटीशन का थीम विज्ञान, पर्यावरण पर है. बोर्ड ने स्कूलों के प्रमुखों को कहा है कि वह इस चैलेंज में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें, क्योंकि इससे बच्चों को अभ्यास करने और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

19 तक कराना होगा स्कूलों को रजिस्ट्रेशन

साइंस चैलेंज दो राउंड (स्कूल स्तर और इंटर स्कूल स्तर) में होगा. आठवीं से 10वीं तक के सभी स्टूडेंट्स इसमें भाग लेने के योग्य हैं. पहले राउंड में स्कूलों को स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दूसरे राउंड में स्कूल छह स्टूडेंट्स को नामित करेगा. इस साइंस चैलेंज में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का कार्य गति और सटीकता दोनों पर केंद्रित होगा. राउंड-1 के लिए स्कूलों को 19 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस कार्यक्रम के लिए जो स्कूल रजिस्ट्रर्ड होंगे उन्हें 22 अप्रैल को साइंस चैलेंज पेपर (बहुविकल्पीय प्रश्न) उपलब्ध कराये जायेंगे. स्कूल 22 से 26 अप्रैल तक साइंस चैलेंज का आयोजन करेंगा. इसमें से वह हर कक्षा आठवीं से 10वीं से दो स्टूडेंट्स का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर अगले राउंड के लिए करेंगे. स्कूल दूसरे राउंड के लिए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से सात मई तक करेंगे. दूसरा राउंड कंप्यूटर आधारित साइंस चैलेंज होगा कि जो कि बोर्ड की ओर से 13 से 17 मई तक आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version