आज हिंदी विषय के साथ साइंस स्ट्रीम के परीक्षार्थियों की परीक्षा हो जायेगी समाप्त
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के पांचवें दिन शुक्रवार को साइंस स्ट्रीम के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. वहीं, साइंस स्ट्रीम की परीक्षा शनिवार को हिंदी विषय के साथ समाप्त हो जायेगी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-37-04-1024x683.jpeg)
संवाददाता, पटना
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के पांचवें दिन शुक्रवार को साइंस स्ट्रीम के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. वहीं, साइंस स्ट्रीम की परीक्षा शनिवार को हिंदी विषय के साथ समाप्त हो जायेगी. इंटर परीक्षा के छठे दिन शनिवार को पहली पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिस्ट्री, विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कृषि एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1 की परीक्षा आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक चलेगी.परीक्षा के दौरान 14 विद्यार्थी कदाचार करते पकड़े गये, दो फर्जी परीक्षार्थी भी धराये
इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. प्रथम पाली में केमिस्ट्री विषय व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा के दौरान 14 छात्र-छात्राओं को कदाचार करते पकड़ा गया, सभी को निष्कासित कर दिया गया. इसमें नालंदा के नौ, वैशाली के एक, गोपालगंज के दो, मधुबनी के दो परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं, नवादा और खगड़िया से एक-एक यानी कुल दो परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये.आनंद किशोर ने किया विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर, श्री दारोगा प्रसाद राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरीस्ताबाद एवं एसआरपीएस प्लस टू हाई स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग का औचक निरीक्षण किया गया. कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर पटना जिले में बनाये गये चार आदर्श परीक्षा केंद्रों में एक है. अध्यक्ष ने इन परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारी के साथ परीक्षा संचालन की व्यवस्था की समीक्षा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है