संवाददाता, पटना
शहर के गोला रोड स्थित संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शुक्रवार को देश के महान वैज्ञानिकों की याद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आंदोलन एवं विकसित भारत विषय पर विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किये. मॉडल्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने विकसित भारत के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और साथ मिलकर काम करने की भावना का समावेश होता है. साथ ही बच्चों का मानसिक विकास भी होता है. इस आयोजन में कक्षा छह से नौवीं वर्ग के बच्चों ने चार्ट पेपर व मॉडल्स द्वारा अलग-अलग विषय को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक स्रोत, उद्योग, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन, इन्फॉर्मेशन एंड एजुकेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिटी हेल्थ एंड इंवायरमेंट, ग्लोबल वार्मिंग, गणित संबंधी भी प्रदर्शनी लगायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है