शराब की होम डिलीवरी में लगी स्कूटी जप्त, 17 बोतल विदेशी शराब बरामद

लॉक डाउन में शराब की होम डिलीवरी जारी है. दीघा थाना क्षेत्र में शराब की सप्लाई करने जा रहे एक सप्लायर की स्कूटी को पुलिस ने उस समय जप्त कर लिया जब पोल्सन रोड में वाहन चेकिंग हो रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2020 1:25 AM

पटना : लॉक डाउन में शराब की होम डिलीवरी जारी है. दीघा थाना क्षेत्र में शराब की सप्लाई करने जा रहे एक सप्लायर की स्कूटी को पुलिस ने उस समय जप्त कर लिया जब पोल्सन रोड में वाहन चेकिंग हो रही थी. इस दौरान डिलीवरी ब्वॉय स्कूटी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पायी.

बरामद किये गये स्कूटी में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब जब्त कर लिया है. स्कूटी भी अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है.

शराब के मामले में फरार चल रहा एक और आरोपी गिरफ्तार दीघा थाना क्षेत्र में 2018 में की गई छापेमारी के दौरान सोनपुर से एक गिरफ्तारी हुई थी. उसके पास से शराब बरामद हुआ था, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया था. उसी मामले में गुरुवार को रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version