सीयूइटी में स्कोर बराबर रहा, तो 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगी वरीयता

इस बार 261 से अधिक यूनिवर्सिटियों में सीयूइटी यूजी स्कोर पर एडमिशन होगा. इस बार टाइ ब्रेकर में 12वीं के अंकों को देखा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:57 PM

संवाददाता, पटना: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2024 बुधवार से शुरू हो गया. इस बार 261 से अधिक यूनिवर्सिटियों में सीयूइटी यूजी स्कोर पर एडमिशन होगा. इस बार टाइ ब्रेकर में 12वीं के अंकों को देखा जायेगा. सीयूइटी में अगर कुछ स्टूडेंट्स का स्कोर बराबर होगा, तो इसके लिए टाइ ब्रेकर फॉर्मूला लागू होगा, जहां 12वीं के नंबर का रोल अहम हो जायेगा. इस स्थिति में सीट को लेकर बेस्ट थ्री, बेस्ट फोर, बेस्ट फाइव सब्जेक्ट के स्कोर, उम्र के हिसाब से फैसला लिया जायेगा.

डीयू मई के अंतिम सप्ताह में शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन:

डीयू में मई अंतिम सप्ताह में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएससीए) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पिछले दो साल से बोर्ड के नंबर की महत्ता कम हुई है. ऐसे में वे स्टूडेंट्स भी डीयू में एडमिशन ले पा रहे हैं, जिनका 12वीं में अंक 75 से 80 प्रतिशत है. पहले डीयू के कॉलेजों में 95 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स को भी सीट नहीं प्राप्त हो पाती थी, लेकिन सीयूइटी से डीयू में एडमिशन प्रक्रिया आसान कर दी है. मगर यह नहीं है कि बोर्ड के स्कोर की पढ़ाई की अहमियत कम हुई है. गौरतलब है कि यूजी कोर्स के लिए देश में दिल्ली यूनिवर्सिटी देश में सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटी बनी हुई है. अलग-अलग कोर्स के लिए डीयू को इस बार 25 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. 8.41 लाख आवेदन के साथ बीएचयू दूसरे नंबर पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version