19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी स्कॉर्पियो 3 घंटे में बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज करते हुए महज 3 घंटे के भीतर ही लूटी गयी स्कॉर्पियो बरामद कर लिया

बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीचक गांव के पास चार अज्ञात अपराधियों ने भाड़े की स्कॉर्पियो को लूट लिया. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए महज 3 घंटे के भीतर ही लूटी गयी स्कॉर्पियो बरामद कर लिया. इस वारदात में शामिल दो बदमाश भी पकड़े गये, जिनकी पहचान वैशाली जिले के काजीपुर थाना अंतर्गत अररा टोली धरहरा गांव निवासी रंजन कुमार के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है जो अपने ससुराल स्थानीय दरबे गांव में रह रहा था. वही दूसरा आरोपित दरबे गांव निवासी कुबेर कुमार चमचम है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना अंतर्गत रामपुर दियार गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन ने भदौर थाने में शिकायत की थी कि उसकी स्कॉर्पियो भाड़े पर बुक की गयी थी. स्थानीय भदौर थाने के काजीचक गांव में पहुंचने के बाद बदमाशों ने मारपीट कर अलाउद्दीन को नीचे गिराने के बाद स्कॉर्पियो लेकर चंपत हो गये. इस घटना को लेकर भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान में पुलिस ने लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें