Patna News : बंदर बगीचा से चोरी स्कॉपियो 24 घंटे में बरामद, दो चाेर गिरफ्तार
बंदर बगीचा स्थित कावेरी अपार्टमेंट के पास से चोरी हुई स्कॉर्पियो को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने राजेंद्र नगर के वैशाली गोलंबर के पास से बरामद कर लिया. साथ ही इस चोरी में शामिल दो चोरों को पुलिस ने बाइक के साथ पकड़ लिया.
संवाददाता, पटना : कोतवाली थाना पुलिस ने बंदर बगीचा स्थित कावेरी अपार्टमेंट के पास से स्कॉर्पियो की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है़ कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे कावेरी अपार्टमेंट के पास से एक स्कॉपियो की चोरी कर ली गयी थी, जिसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी थी. टीम ने 24 घंटे में ही इस स्कॉर्पियो को कदमकुआं के राजेंद्रनगर के वैशाली गोलंबर के पास से बरामद कर लिया. साथ ही इस चोरी में शामिल दो चोरों को पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया. उनके पास से गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाली मास्टर चाबी, रिंच व पेचकश भी बरामद किये गये हैं.
मास्टर चाबी व रिंच बरामद
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार चोरों में एक अभियुक्त नालंदा जिले के इस्लामपुर का 32 वर्षीय अमित कुमार व दूसरा पटना जिले के गोपालपुर थाने के जगनपुरा का 19 वर्षीय सूरज कुमार है. दोनों के खिलाफ पटना के बेऊर, बाढ़, अगमकुआं, पाटलिपुत्रा, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा नालंदा के एकंगरसराय थाने में भी मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है.अमित आरओ वाटर फिल्टर बनाता है, गाड़ियों की रेकी कर खींच लेता था फोटो
पूछताछ में पता चला कि अमित कुमार आरओ वाटर फिल्टर बनाता है. इसी बहाने यह लोगों के घरों में जाता था. उसी दौरान वह बाहर में लगी गाड़ियों की रेकी कर फोटो खींच लेता था. फोटो को वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को भेज कर कीमत भी तय कर लेता था. चोरी की गाड़ियों के इंजन, चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर में हेर-फेर करते हुए गाड़ी को बेच दिया जाता है. पूछताछ से यह बात भी सामने आयी कि 2015 से ही इस तरह के अपराध में वह संलिप्त रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है