घर के पास खेल रहे मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा, तीन घंटे जाम

patna news: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा मुसहरी के पास गुरुवार दोपहर बेकाबू स्कॉर्पियो ने घर के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम बच्चे को रौंद दिया. घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:38 PM

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा मुसहरी के पास गुरुवार दोपहर बेकाबू स्कॉर्पियो ने घर के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम बच्चे को रौंद दिया. घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनू मांझी के चार वर्षीय पुत्र राजवीर सदा उर्फ रोशन के रूप में हुई. बताया जाता है कि रोशन ननिहाल में रहता था. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण बिहटा-दानापुर स्टेशन मुख्य मार्ग को सरारी मोड़ पर आगजनी कर जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम से करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा है. लोगों की मांग थी कि आरोपी चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने मौके पर आरोपी चालक को पकड़ लिया था. पर कुछ स्थानीय लोगों ने उसे भगा देने का आरोप लगाया. इस घटना के विरोध में दलित समाज में भारी गुस्सा है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे गये और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. पर आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग पर आड़े थे. मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सीओ चंदन कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि सीओ द्वारा मुआवजे की राशि देने के बाद जाम हटा लिया गया है. मृतक के पिता के बयान पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version