संवाददाता, पटना फौकानिया और मौलवी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए गुरुवार से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. प्रत्येक परीक्षार्थी केवल दो विषय की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन www.bsmeb.org पर दे सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा सकता है. प्रत्येक विषय की स्क्रूटनी के लिए 200 रुपये का शुल्क भी ऑनलाइन ही देना होगा. फौकानिया और मौलवी परीक्षा की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और इस्लामियात परीक्षा का परिणाम 13 मार्च को ही जारी कर दिया गया था. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ मो नूर इस्लाम ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही स्क्रूटनी करायी जायेगी. स्क्रूटनी के बाद अगर प्राप्त अंक में कोई अंतर होता है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी का परिणाम फिर से जारी किया जायेगा.
कैंपस : फौकानिया व मौलवी परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
फौकानिया और मौलवी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए गुरुवार से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement