170 कालेज प्रिंसिपल पद के साक्षात्कार के लिए स्क्रूटनी शुरू
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध 173 अंगीभूत कॉलेजों में प्रिंसिपल पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया दिसंबर या उसके आसपास शुरू हो सकती है.
साक्षात्कार प्रक्रिया – प्रिंसिपल के 170 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां संवाददाता,पटना राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध 173 अंगीभूत कॉलेजों में प्रिंसिपल पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया दिसंबर या उसके आसपास शुरू हो सकती है. साक्षात्कार की कवायद इससे आगे तभी जा सकती है,जब सहायक प्राध्यापकों के सााक्षात्कार प्रकिया में और विलंब हो जाये. दरअसल बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने पदों के विरुद्ध आये आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया नवंबर मध्य से पहले पूरी हो जाने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आवेदनों की स्क्रूटनी में सबसे अहम कवायद प्रत्येक आवेदक के कुल नंबर की गणना करना है. यह नंबर उसकी शैक्षणिक योग्यता, रिसर्च पेपर, अनुभव आदि के आधार पर काउंट किये जायेंगे. उसी के आधार पर साक्षात्कार के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा. स्क्रूटनी के बाद साक्षात्कार के लिए एक्सपर्ट को आमंत्रित करने की कवायद को पूरा किया जायेगा. विदित हो कि करीब दो दशक बाद अंगीभूत कॉलेजों के प्रिंसिपल पद के लिए नियुक्तियां करने की कवायद शुरू की गयी है. अभी 170 अंगीभूत कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद प्रभारियों के जिम्मे है. भूगोल के 142 पदों के के लिए साक्षात्कार 23 अक्तूबर से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भूगोल के कुल 142 पदों के साक्षात्कार 23 से 26 अक्तूबर के बीच आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए 592 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. आयोग ने इसके लिए कट ऑफ मार्क्स भी तय कर दिये हैं. अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 81 ,अनारक्षित महिला के लिए 79 और पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ मार्क्स 76 निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 28 से 73 के बीच है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार रसायन शास्त्र का रिजल्ट अभी रुका हुआ है. हाइकोर्ट में इसकी अगली सुनवाई 28 अक्तूबर को तय की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है