30 दिसंबर को होगी तीन सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्राें की जांच
तीन सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थी जिनका परीक्षाफल आवश्यक जांच के लिए लंबित रखा गया था, उनके प्रमाणपत्रों की जांच 30 दिसंबर को होगी.
पटना.
तीन सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थी जिनका परीक्षाफल आवश्यक जांच के लिए लंबित रखा गया था, उनके प्रमाणपत्रों की जांच 30 दिसंबर को होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवदेन में दिये गये प्रमाणपत्राें को उनके मूल प्रमाणपत्राें से मिलाया जायेगा. साथ ही उनके बायोमेट्रिक और फेसिअल रिकॉग्निशन को भी मिलाया जायेगा और इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है