मसौढ़ी. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बुधवार को पुनपुन प्रखंड परिसर में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों को प्रखंड परिसर में स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि 16 दिवसीय स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें. मौके पर बीडीओ मानेंद्र कुमार पटेल, पंचायत राज पदाधिकारी सथीस कुमार एवं प्रमुख प्रतिनिधि शैलेश पटेल समेत अन्य लोग मौजूद थे.खुसरूपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निकाली जागरूकता रैली खुसरूपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन, वार्ड पार्षदों एवं सफाई कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से कर्मियों एवं सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत खुसरूपुर के लोगों से अपील की कि अपने नगर, घर को स्वच्छ रखें और खुद को भी स्वच्छ रखकर बीमारी को भगाएं. रैली में शामिल अधिकारियों एवं पार्षदों ने खुसरूपुर को राज्य के अव्वल स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने के लिए नगरवासी को हरे रंग के डब्बे में गीला कचरा और नीले रंग के डब्बे में सूखा कचरा रखने की अपील की. अलग-अलग कचरा रहने से इसका इस्तेमाल कई प्रकार से नगर पंचायत कर सकता है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू हो गया है. अगर आप लोग खुसरूपुर नगर पंचायत को अलग-अलग कचरा देने में सहयोग नहीं करेंगे, तो खुसरूपुर शहर अव्वल नहीं बन पायेगा. रैली में नपं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा, नपं उपाध्यक्ष मिंटू कुमार, पार्षद अशोक कुमार, माणिक लाल प्रसाद एनजीओ से नंदन झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है