एसडीओ ने कोचिंग संस्थानों की जांच की, कमी शीघ्र दूर करने का दिया निर्देश
एसडीओ अमित कुमार पटेल ने गुरुवार को तीसरे दिन भी नगर में कोचिंग संस्थानों की जांच की.
मसौढ़ी
एसडीओ अमित कुमार पटेल ने गुरुवार को तीसरे दिन भी नगर में कोचिंग संस्थानों की जांच की. उन्होंने नगर के गांधी मैदान से पूरब स्थित बेलबगीचा के आसपास चार कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा तय मानक का पालन हर हाल में कोचिंग संचालकों से करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि एक बैच में हर हाल में 150 छात्र से अधिक नही होना चाहिए.वहीं कोचिंग में पर्याप्त प्रकाश व प्रवेश व निकास के लिए अलग गेट होना सुनिश्चित करें. एसडीओ ने बताया कि कोचिंग में फायर सेफ्टी का अभाव देखा गया, जिसके लिये उन्हे निर्देश दिया गया है कि क्षमता के अनुसार फायर सेफ्टी लगाना सुनिश्चित करें. मौके पर एसडीओ के साथ सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है