18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : बिचौलिये से धान खरीद हुई, तो एसडीओ, बीडीओ व सीओ होंगे जिम्मेदार

डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ अपने क्षेत्रांतर्गत गुणवत्तापूर्ण धान खरीद के लिए जिम्मेदार होंगे. बिचौलिये से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जायेगा.

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि धान खरीद की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ अपने क्षेत्रांतर्गत गुणवत्तापूर्ण धान खरीद के लिए जिम्मेदार होंगे. किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन चयनित किसानों से ही धान की खरीद की जाये. बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जायेगा. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और धान बेचने वाले किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेंगेे और प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.

48 घंटे में किसानों को मिलेगा धान का पैसा

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 278 किसानों से 2291.231 टन धान खरीदा गया है और इनमें से 131 किसानों को 2.51 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया गया है. किसानों की लंबित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे में करने के लिए पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया गया.

12 और पैक्स के चयन के प्रस्ताव का अनुमोदन

बैठक में 12 अन्य पैक्स के चयन के प्रस्ताव का टास्क फोर्स ने अनुमोदित किया. डीएम ने कहा कि समितियों के चयन व उनके सक्रिय होने की स्थिति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक सप्ताह में स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें