खेमनीचक शिव नगर का इलाका सील, दो निजी अस्पतालों में नये मरीजों के इलाज पर मनाही
खेमनीचक बेइमान टोला शिवनगर रोड नंबर तीन में रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार के संक्रमित होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और प्रतिबंधित घोषित कर दिया है. साथ ही न्यू बाइपास के खेमनीचक व राजेंद्र नगर के निजी अस्पतालों में नये मरीजों के एडमिट करने की फिलहाल मनाही कर दी गयी है
पटना : खेमनीचक बेइमान टोला शिवनगर रोड नंबर तीन में रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार के संक्रमित होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और प्रतिबंधित घोषित कर दिया है. साथ ही न्यू बाइपास के खेमनीचक व राजेंद्र नगर के निजी अस्पतालों में नये मरीजों के एडमिट करने की फिलहाल मनाही कर दी गयी है. इनके कर्मियों को भी क्वारेंटिन में जाने के निर्देश दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार दुकानदार की तबीयत काफी खराब थी. वह अपना इलाज कराने खेमनीचक इलाके में ही स्थित एक निजी अस्पताल में गया था. लेकिन, एडमिट नहीं हुआ था. इस दौरान उसके संपर्क में रिसेप्शनिस्ट व कुछ कर्मी आये थे.
इसी प्रकार, वह इलाज के लिए राजेंद्र नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में भी गया था. लेकिन, उसे पीएमसीएच या एनएमसीएच जाने की सलाह दी गयी थी. नर्सिंग स्टाफ के क्वार्टर को कराया जा रहा है सैनिटाइज आइजीआइएमएस की नर्सिंग स्टाफ क्वार्टर में रहती है. इसे लेकर उस क्वार्टर के इलाके को सील नहीं किया जायेगा. हालांकि उस इलाके में किसी अन्य बाहरी लोगों के आने पर मनाही रहेगी. स्टाफ क्वार्टर बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और उनके परिजनों को क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि स्टाफ क्वार्टर सील नहीं किया जायेगा. सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है.