फिल्म शूटिंग के लिए जुटाई जा रही बेहतरीन सरकारी भवनों, फॉर्म हाउस व पार्कों की जानकारी
राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बेहतर स्थलों की तलाश शुरू कर दी है. इसे लेकर भवन निर्माण विभाग के माध्यम से राज्य में मौजूद बढ़िया सरकारी भवनों, पार्कों, गेस्ट हाउस आदि की जानकारी मांगी गयी है. इसे लेकर भवन निर्माण विभाग ने अपने सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिखा है. इसमें कार्यपालक अभियंताओं से उनके क्षेत्र में मौजूद बेहतरीन फार्म हाउस, पुराने भवन, डाकबंगला, अतिथि गृह, पार्क, तालाब, स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी का विवरण फोटो सहित मांगा गया है. विवरण में यह जानकारी भी मांगी गयी है कि ऐसी संपत्तियों के उपयोग के लिए अनुमति विभाग या जिला, किनसे लेनी होगी? इन संपत्ति के उपयोग पर शुल्क कितना देना होगा?
दरअसल बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के लागू होने से आने वाले समय में बिहार में बड़ी संख्या में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो सकती है. फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों को कथानक की आवश्यकता के अनुसार बेहतरीन भवनों या स्थलों की आवश्यकता होती है. इसे लेकर चार अक्तूबर, 2024 को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सशक्त समिति की बैठक में सभी विभागों की ऐसी संपत्तियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया था. यह सूची बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की वेबसाइट पर तस्वीर के साथ डाली जायेगी. इसके बाद इच्छुक फिल्मकार अपनी आवश्यकतानुसार उचित स्थान का चयन कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है