तरकारी सुधा के आउटलेट्स के िलए जमीन की खोज शुरू
सहकारिता विभाग के वेजफेड की ओर से सब्जी बिक्री के लिए आउटलेट्स खोले जायेंगे.
संवाददाता, पटना सहकारिता विभाग के वेजफेड की ओर से सब्जी बिक्री के लिए आउटलेट्स खोले जायेंगे. सुधा रिटेल आउटलेट्स की तर्ज पर तरकारी सुधा के नाम से इसके आउटलेट्स खोले जायेंगे. विभागीय समीक्षा बैठक में डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इन बूथों के बगल मे ताजी सब्जियां बेचने के लिए फैब्रिकेटेड दुकानें स्थापित करने के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली जा रही है. जहां सब्जी बिक्री की संभावना है वहां, संयुक्त रूप से सब्जी और दूध बिक्री के लिए तरकारी सुधा आउटलेट खोलने के लिए एक साथ भूमि उपलब्धता पर विमर्श किया गया. इस पर कॉम्फेड की ओर से सहमति प्रदान की गयी. उत्कृष्ट पीवीसीएस को सुधा उत्पादों के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. क्रियाशील और सक्रिय पीवीसीएस को कॉम्फेड की ओर से रिटेल कोड दिया जायेगा. इससे वे मौजूदा खुदरा नेटवर्क के साथ एकीकृत हो सकेंगे. प्रखंडों में निर्माण किये जा रहे सुधा आउटलेट्स की जानकारी वेजफेड को दी गयी है. भूमि उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है