पटना. बेऊर जेल में रविवार को ऑपरेशन क्लीन के तहत पांच घंटे तक स्पेशल टीम ने सर्च अभियान चलाया है. टीम में हैंड मेटल, डीप मेडल डिटेक्टर, बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड के साथ 50 से अधिक जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. दरअसल आरा जेल में जमीन के अंदर से 35 मोबाइल मिलने के बाद यह ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया है. टीम में शामिल जवानों ने बेऊर जेल के चप्पे-चप्पे को खंगाल दिया. टीम ने अंदर से आपत्तिजनक सामान रस्सी, लाेहे के टुकड़े, खैनी की पुड़िया, चुनौटी बरामद किया है. रविवार को जैसे ही स्पेशल टीम जेल पहुंची, कैदियों व वहां मौजूद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. मालूम हो कि इससे पहले बेऊर जेल के गेट पर चेकिंग के दौरान 19 मोबाइल बरामद किये गये थे.
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी कार्रवाई नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर किया गया है. जेल में बंद 12 कुख्यात अपराधी और तीन सजायाफ्ता कैदी को बेऊर जेल से देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर शिफ्ट किया गया है. बेउर जेल से भागलपुर जेल जाने वालों में बालू माफिया उमाशंकर राय उर्फ सिपाही राय भी शामिल है. वह मनेर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर बेऊर जेल से गुट काे ऑपरेट कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक सर्च ऑपरेशन चला. सभी वार्डों, खंडों से लेकर सेल, भंसाघर, अस्पताल, शौचालय, यात्रियों के सामान, उनके बेड की तलाशी के अलावा दीवारों को भी चेक किया गया. वहीं श्वान दस्ता के निशानदेही पर टीम ने कई जगहों पर खुदाई भी की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. सर्च ऑपरेशन चलाने से पहले सभी कैदियाें काे वार्ड में बंद कर दिया गया. हालांकि, जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह रूटीन सर्च ऑपरेशन था. जेल अधीक्षक के अनुसार, बालू माफिया सिपाही राय काे भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और अन्य 14 काे विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर भेजा गया है. बताया गया कि इनकी शिकायत मिल रही थी.
उमाशंकर राय- मनेर, मुत्युंजय कुमार उर्फ सुल्तान- कदमकुआं, अजीत कुमार- रानीतालाब, चितरंजन कुमार उर्फ बबलू- बिक्रम, मो. अरशद उर्फ शादाब- फुलवारीशरीफ, जयकांत राय- पटना सिटी, संजीत कुमार उर्फ बंटी- हवाई अड्डा के पास, लल्ली शर्मा उर्फ ललिया- दानापुर, भवानी तिवारी- कदमकुआं, सत्येंद्र कुमार उर्फ भाेला- जक्कनपुर, अविनाश कुमार उर्फ गोलू- पटना सिटी, माे. अरमान- खगौल , अविनाश कुमार उर्फ गाेलू- पटना सिटी, अमरेश कुमार उर्फ गुलेटीन उर्फ बुलेटन- वैशाली और राकेश कुमार- बिहटा शामिल हैं.