चिराग और हेमंत बिस्व सरमा के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा

लोजपा (रा) झारखंड विस चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:03 AM
an image

संवाददाता, पटना लोजपा (रा) झारखंड विस चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी है.रांची में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में इसकी घोषणा की थी. लेकिन एनडीए में किस घटक दलों को कितनी सीट मिलेगी इसकी घोषणा नहीं हुई है. गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के जाने के क्रम में विशेष विमान में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हेमंत बिस्व सरमा के बीच चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, हेमंत बिस्व सरमा व चिराग पासवान के बीच झारखंड में चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है. लेकिन लोजपा को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर अभी संशय है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट देने को तैयार है.लेकिन चिराग की पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version