18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू, कांग्रेस ने की 80 सीटों की मांग

राठौर ने कहा, सोनिया गांधी तय करेगी कौन होगा सीएम का चेहरा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है. इधर महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा इसको लेकर भी घमासान मचा हुआ है. दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार मे महागठबंधन का नेता तय करेंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेता मानने के सवाल पर राठौर ने कहा कि राजग के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन कर असमंजस की स्थिति में फंसे हुये है. इनकी स्थिति राजग से बाहर निकलने लायक भी नहीं बची है. दोनों गठबंधन की बात करें तो एनडीए ने पहले से ही अपना भरोसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरी तरह से जता दिया है और उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. खींचतान तो महागठबंधन में मची है, जिसमें मुख्यमंत्री पद का चेहरा सोनिया गांधी तय करेगी.

आरजेडी के लिए परिस्थितियां मुश्किल होती जा रही हैं. लालू की अनुपस्थिति में पहले ही वह खुद को कमजोर महसूस कर रही हैं. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी उसे अपने गठबंधन की सहयोगियों की बात सुननी पड़ रही है. पहले ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने शरद पवार के नेतृत्व में महागठबंधन के चुनाव में उतरने का समर्थन किया है. अब कांग्रेस के इस बयान ने पेंच और फंसा दिया है. हालांकि आरजेडी यह बार-बार साफ तौर पर कह रही है कि वह तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले ही चेहरे के तौर पर पेश किया जा चुका है और खुद गांधी मैदान में राहुल गांधी ने भी इसकी घोषणा की थी.

आपको बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से बिहार में राजनीति उफान पर है. बीजेपी भी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब सप्तऋषि को लाएगी. दरअसल इसके तहत हर बूथ पर 7 मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी, जिसे सप्तऋषि कहा जाएगा. सप्तऋषि को वोटरों को बीजेपी के पक्ष में मोटिवेट करने और उनको बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं, कांग्रेस के दावे पर आरजेडी ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस की डिमांड को महागठबंधन देखेगी. आरजेडी नेता ने कहा है कि मांगे तो कुछ भी हो सकती है पर मिलेगा वही जो बैठक में तय होगी. आरजेडी ने कहा कि मांगने के लिए क्या है 80 सीट भी हो सकती है और 180 सीट भी हो सकती है. महागठबंधन में सीएम के चेहरा तेजस्वी यादव हैं. वहीं, सीट बंटवारे कांग्रेस और आरजेडी आमने सामने हो गई है. हालांकि राठौर ने इस बात का भी इशारा किया कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें