Loading election data...

पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट में सीटें फुल

लॉकडाउन में फंसे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसमें एक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच चल रही है. इस ट्रेन में एक सप्ताह तक अग्रिम टिकट बुक कराने की सुविधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2020 7:12 AM

पटना : लॉकडाउन में फंसे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसमें एक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच चल रही है. इस ट्रेन में एक सप्ताह तक अग्रिम टिकट बुक कराने की सुविधा है. स्थिति यह है कि 11 मई की शाम ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की गयी और उसी दिन देर रात तक 18 मई तक चलने वाली ट्रेनों के बर्थ फुल हो गये. बुधवार को 20 मई के लिए टिकट बुकिंग ऑपन करते ही 20 मिनट में शत-प्रतिशत सीटें फुल हो गयीं. रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि सिर्फ एक ट्रेन चलायी जा रही है, जो यात्रियों की डिमांड के अनुरूप नहीं है. यही वजह है कि अगले दिन की बुकिंग खुलते ही धड़ाधड़ टिकट बुक हो जा रहे हैं.

दिल्ली जाने-आने के लिए दो नियमित ट्रेनें

पटना-दिल्ली-पटना के बीच जाने-आने के लिए रोजाना दो राजधानी स्पेशल ट्रेनें हैं. एक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से खुल रही है, तो दूसरी नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चल रही है, जो दानापुर से गुजरती है. इस ट्रेन में भी टिकट बुक करने की सुविधा है. इसके साथ ही तीसरी स्पेशल राजधानी साप्ताहिक है, जो दिल्ली-अगरतल्ला के बीच चल रही है. यह ट्रेन मंगलवार को पाटलिपुत्र से दिल्ली के लिए रवाना होगी. लेकिन, इन तीनों स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है.

यात्रियों से वसूला जा रहा फ्लैक्सी फेयर

मंगलवार तक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में बेस फेयर ही वसूला गया. लेकिन, बुधवार से फ्लैक्सी फेयर लागू कर दिया गया है. इसको लेकर आइआरसीटीसी की वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया. अब थर्ड एसी का किराया 2190 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 2995 रुपये हो गया है. वहीं, टिकट बुकिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. थर्ड एसी के एक कोच में 72 बर्थ हैं और शत-प्रतिशत बर्थ बुक किये जा रहे हैं

Next Article

Exit mobile version