23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी डेडलाइन भी फेल, सिर्फ 159 पैक्सों ने भेजा प्रस्ताव

इस साल नवंबर में राज्य के लगभग आठ हजार से अधिक पैक्सों में चुनाव होना है. पैक्सों को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को चुनाव का प्रस्ताव भेजना है.

मनोज कुमार, पटना इस साल नवंबर में राज्य के लगभग आठ हजार से अधिक पैक्सों में चुनाव होना है. पैक्सों को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को चुनाव का प्रस्ताव भेजना है. इसके लिए प्राधिकार ने पूर्व में 31 मई व फिर 10 जून की तिथि निर्धारित की थी. पहली तिथि में एक भी पैक्सों से चुनाव प्रस्ताव नहीं भेजे गये. दूसरी तिथि 10 जून को सिर्फ 159 पैक्सों से चुनाव प्रस्ताव भेजे गये हैं. अररिया से दो, शिवहर से दो, मुंगेर से छह, सीतामढ़ी से सात, सुपौल से 17 तथा भागलपुर से 125 पैक्सों से चुनाव प्रस्ताव भेजे गये हैं. इस पर प्राधिकार ने नाराजगी जतायी है. राज्य के सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने पत्र में कहा है कि इस कार्य में अत्यंत शिथिलता बरती जा रही है. दोनों निर्धारित तिथियों में चुनाव प्रस्ताव प्राधिकार की वेबसाइट पर नहीं भेजे गये. अब प्राधिकार ने 20 जून तक हर हाल में चुनाव प्रस्ताव भेजने का आदेश सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को दिया है. अब डीएम अनुश्रवण कर प्रस्ताव भिजवायेंगे : प्राधिकार ने राज्य के सभी डीएम को भी इसमें शामिल किया है. पत्र के माध्यम से राज्य के सभी डीएम को चुनाव प्रस्ताव भेजे जाने का अनुश्रवण करने की बात कही है. नियमानुसार इस कार्य को पूरा करने और इसे निर्धारित समय में प्राधिकार को भेजे जाने की कार्रवाई करने की बात कही है. प्राधिकार ने सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव से भी इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें