11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 24 घंटे में गोली मारने की दूसरी घटना, अपराधियों ने दिनदहाड़े फौजी को गोली मार कर दी हत्या

Bihar Crime News: अपराधियों ने एक फौजी को गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की बतायी जा रही है. पटना में 24 घंटे के अंदर गोली मारने की यह दूसरी घटना है.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने एक फौजी को गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की बतायी जा रही है. फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहा था. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर यह घटना को अंजाम दिया है. पटना में 24 घंटे के अंदर गोली मारने की यह दूसरी घटना है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बतादें कि पिछले दिनों पटना में एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. पटना में यह पहली घटना नहीं है, जब अपराधियों द्वारा किसी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी हो. इससे पहले भी बुधवार की सुबह दिनदहाड़े एक छात्रा को गोली मार दी गयी थी. जिसका इलाज गंभीर स्थिति में फिरहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

अपराधियों ने लूटपाट के दौरान फौजी को मारी गोली

पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार की सुबह तीन बजे की है. कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास के समीप अपराधियों ने फौजी को घेर लिया. इसके बाद फौजी से लूटपाट करने लगे. जब फौजी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने बंदूक निकाली और सेना के जवान को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है.

Also Read: पटना में लड़की को मारने के लिए झोले में लेकर आया था पिस्तौल, 30 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर
गोलीबारी के मामले में गिरफ्तारी का आदेश

इधर, कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर पीपल तल स्थित सोना देवी के मकान के सामने गोलीबारी करने व बेटे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपितों के खिलाफ केस सत्य पाया गया है. बुधवार को सुपरविजन कर पुलिस ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दरअसल, कुछ दिन पहले सोना देवी के मकान पर नामजद आरोपित मुकुल यादव, देवाश यादव, नवनीत कुमार, पुष्कर आनंद झा, सूरज मिश्रा और राहुल मंचुरियन समेत अज्ञात ने गोलीबारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें