कैंपस : द्वितीय इंटर स्तरीय अभ्यर्थियों को आवेदन देने और त्रुटि सुधार का 27 मई तक मौका

27935 अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 27 मई तक आवेदन देने का अंतिम मौका दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:03 PM

पटना.

द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले लेकिन किसी वजह से आवेदन को अंतिम रूप से नहीं सबमिट करने वाले 27935 अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 27 मई तक आवेदन देने का अंतिम मौका दिया है. आवेदन की तिथि समाप्त हो जाने के बाद इनको आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए अलग से समय दिया जायेगा. जबकि ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने निर्धारित समय में अपना आवेदन सबमिट कर दिया था, वे यदि अपने आवेदन में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं, तो उनको इसके लिए 27 मई के शाम पांच बजे तक का मौका दिया गया है. आयाेग ने कहा है कि यह उनके लिए अंतिम मौका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version