कैंपस : डीएलएड में एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट दो को होगी जारी, तीन से एडमिशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर सेकेंड मेरिट लिस्ट दो अगस्त को जारी करेगी
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर सेकेंड मेरिट लिस्ट दो अगस्त को जारी करेगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर तीन से सात अगस्त तक एडमिशन होगा. आवेदकों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन से सात अगस्त तक होगा. संस्थानों को आठ अगस्त तक सीटों का विवरण अपडेट करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का चयन प्रथम व द्वितीय चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने व पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि (सीटें रिक्त रहने की स्थिति में) 10 अगस्त है. समिति ने कहा है कि जिन आवेदकों के एडमिशन के लिए संस्थान का आवंटन हुआ है, उनको सात अगस्त तक अपना एडमिशन करा लेना होगा. जो आवेदक आवंटित संस्थान में सात अगस्त तक नामांकन नहीं लेते हैं, उनका अभ्यर्थीत्व अगले चरणों के लिए समाप्त कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है