दूसरे चरण का मतदान, पूर्णिया में तैनात किया गया एयरएंबुलेंस

पटना. बिहार में दूसरे चरण के मतदान शुक्रवार को कराया जा रहा है. पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान चिकित्सीय सहायता पहुंचाने के लिए पूर्णिया में एयर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. मतदान के दौरान या मतदान के बाद किसी भी प्रकार की दुर्घटना, हादसा, बम ब्लास्ट या किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में एयरएंबुलेंस के माध्यम से घायल मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को बिहार सहित देश के किसी भी अस्पताल में तुरंत पहुंचाने की तैयारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:48 AM

पटना. बिहार में दूसरे चरण के मतदान शुक्रवार को कराया जा रहा है. पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान चिकित्सीय सहायता पहुंचाने के लिए पूर्णिया में एयर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. मतदान के दौरान या मतदान के बाद किसी भी प्रकार की दुर्घटना, हादसा, बम ब्लास्ट या किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में एयरएंबुलेंस के माध्यम से घायल मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को बिहार सहित देश के किसी भी अस्पताल में तुरंत पहुंचाने की तैयारी की गयी है. विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भी एयरएंबुलें का उपयोग किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version