15 से दूसरे चरण की धान खरीद होगी शुरू, गैर रैयतों से 100 क्विंटल ही होगा क्रय

राज्य में 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीद की सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने समीक्षा की. पटना, मगध, मुंगेर तथा भागलपुर प्रमंडल के लगभग 2000 पैक्सों में दूसरे चरण में धान खरीद होनी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:06 AM

– सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने धान अधिप्राप्ति की तैयारियों की समीक्षा की संवाददाता, पटना राज्य में 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीद की सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने समीक्षा की. पटना, मगध, मुंगेर तथा भागलपुर प्रमंडल के लगभग 2000 पैक्सों में दूसरे चरण में धान खरीद होनी है. मंत्री ने सभी पैक्सों सह क्रय केंद्रों पर नमीमापक यंत्र, मापतौल यंत्र तथा भंडारण व्यवस्था को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पैक्सों पर बैनर लगाकर उसपर धान अधिप्राप्ति संबंधी आवश्यक जानकारी अंकित करना होगा. धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन डिवाइस के अधिष्ठापन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. रैयत तथा गैर रैयत दोनों प्रकार के किसानों से धान क्रय किया जायेगा. रैयत किसानों से अधिकतम ढाई सौ क्विंटल तथा गैर रैयत किसानों से अधिकतम 100 क्विंटल तक का धान क्रय किया जा सकता है 17 फीसदी तक नमी रहने पर धान की होगी खरीद उन्होंने सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशकों को चयनित पैक्सों और व्यापार मंडलों को आवश्यक कैश क्रेडिट देने की तैयारी पूरी करने का निर्देश भी दिया. धान में नमी की मात्रा 17% से अधिक नहीं होनी चाहिए. साधारण धान 2300 रुपए प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड ए धान की दर 2320 रुपए प्रति क्विंटल निश्चित है. 45 लाख एमटी धान की होगी खरीद मंत्री ने कहा कि इस विपणन मौसम के लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन को शत प्रतिशत प्राप्त किया जाय. छोटे एवं सीमांत किसानों को अधिक संख्या में लाभान्वित किया जाय. उत्तर बिहार के जिलों में एक नवंबर से ही धान खरीद शुरू है. इन जिलों में 537 किसानों से 3526 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version