कैंपस : सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी, एक जुलाई तक लेना होगा एडमिशन
देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग चल रही है, दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया.
संवाददाता, पटना
देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग चल रही है, दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया. स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग एक जुलाई शाम पांच बजे तक कर सकते है. स्टूडेंट्स जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट्स में कमी पायी जायेगी, उन्हें तीन जुलाई शाम पांच बजे तक आयी क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जायेगी. इसके साथ ही आइआइटी में कक्षाएं शुरू करने की तिथि भी जारी कर दी है.सीट छोड़े का बताना होगा कारण
एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जो द्वितीय राउंड सीट आवंटन के बाद जोसा काउंसलिंग से हटना चाहते हैं, उनके लिए विड्राॅल विकल्प उपलब्ध हो चुका है. स्टूडेंट्स आवश्यक जानकारी भरकर अपनी सीट छोड़कर काउंसेलिंग से बाहर जा सकते हैं. उन्हें इसके लिए जोसा को सीट छोड़ने का कारण बताना होगा. इन कारणों में स्टूडेंट्स को कौन-सा कॉलेज, कौन-सी ब्रांच मिलने की उम्मीद थी, इसके साथ ही क्या वर्ष 2024 में उसका किसी अन्य कॉलेज (आइआइटी, एनआइटी छोड़कर) की ब्रांच में एडमिशन हो चुका है और क्या स्टूडेंट्स वर्ष 2025 में फिर से जेइइ मेन की परीक्षा देने का इच्छुक है, इसके बारे में बताना होगा. स्टूडेंट्स चौथे राउंड तक अपनी आवंटित सीट छोड़ सकते हैं. काउंसेलिंग प्रोसेसिंग शुल्क पांच हजार रुपये काटकर शेष फीस विद्यार्थियों को लौटा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है