13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Metro : स्टेडियम से विवि के बीच दूसरा टनल भी हुआ तैयार

पटना मेट्रो के कॉरिडोर-दो के भूमिगत खंड में मंगलवार को मोइनुल हक स्टेडियम स्टेशन और पटना विवि स्टेशन के बीच डाली गयी दूसरी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) भी सफलतापूर्वक बाहर निकल आयी. इसे जुलाई, 2023 में स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से लांच किया गया था.

संवाददाता, पटना.

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने कॉरिडोर-दो के भूमिगत खंड में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. मंगलवार को इस खंड के मोइनुल हक स्टेडियम स्टेशन और विश्वविद्यालय स्टेशन के बीच डाली गयी दूसरी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) भी सफलतापूर्वक बाहर निकल आयी. इस टीबीएम ने 1480 मीटर की दूरी 10 महीने में पूरा की. टीबीएम-02 को जुलाई, 2023 में मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से लांच किया गया था. मेट्रो प्रशासन ने बताया कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दोनों टीबीएम ने कोरिडोर–2 के अंतर्गत मोइनुल हक़ स्टेडियम स्टेशन और विश्वविद्यालय स्टेशन के बीच अपने अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है. पहले टीबीएम ने 20 मार्च 2024 को, जबकि टीबीएम-02 ने 14 मई, 2024 को अपना अभियान पूरा किया. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सलाहकार (विशेष कार्य) दलजीत सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हासिल किया गया. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर निदेशक (वित्त) अजीत शर्मा भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि 900 बिल्डिंग और 100 बोरवेल सहित टनल की खुदाई में अनेक बाधाओं के आने के बावजूद यह प्रोजेक्ट घनी आबादी वाले क्षेत्र में सभी चुनौतियों को पार कर आगे बढ़ता गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें