पीडीसीए लीग में सचिवालय ने इआरसीसी को पांच विकेट से हराया

सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को संपतचक मैदान पर खेले गये मैच में सचिवालय सीसी ने इआरसीसी को पांच विकेट से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:06 AM

पटना. राजकुमार देबनाथ के हरफनमौला प्रदर्शन (5 विकेट, 23 रन) और कप्तान नीरज कुमार के अर्धशतक (54) की बदौलत सचिवालय सीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबले में इआरसीसी को पांच विकेट से हरा दिया. ग्रुप सी में सचिवालय की यह पांच मैचों में दूसरी जीत है जबकि इआरसीसी की चार मैचों में दूसरी हार है. संपतचक मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इआरसीसी क्लब 29.4 ओवर में 170 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाब में सचिवालय ने 27.1 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इआरसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ तिवारी ने 77 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 54 रन बनाये. इसके अलावा शान कुमार ने 38 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की सहायता ने 44 रन का योगदान किया. इन दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 49 गेंदों पर 50 रन जोड़े. सचिवालय की ओेर से राजकुमार देबनाथ ने केवल 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. जवाबी पारी में सचिवालय की ओर से ओपनर और कप्तान नीरज कुमार ने 68 गेंदों पर तीन चौके की बदौलत 54 रन बनाये. उन्होंने अनमोल (42 गेंद, 37 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. राजकुमार देबनाथ ने भी बाद में 19 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाये.

संक्षिप्त स्कोर :

इआरसीसी : 29.4 ओवर में 170 (सौरभ तिवारी 54, शान कुमार 44, गौरव कुमार 23, अतिरिक्त 10, राजकुमार देबनाथ 5/23, श्रेयस प्रकाश 2/11, हर्ष 2/37, दिग्विजय 1/23).

सचिवालय :

27.1 ओवर में 5/173 (नीरज कुमार 54, अनमोल 37, राजकुमार देबनाथ नाबाद 23, अंश आर्यन 13, सन्नी 13, अतिरिक्त 21, अभिनव सिंह 1/19, आदित्य चौहान 1/17, शान कुमार 1/15).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version