संवाददाता, पटना
पटना पुस्तक मेला में संचालित राजस्व विभाग के स्टॉल का सचिव जय सिंह ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नक्शा प्राप्त करने आये लोगों से बातचीत की और स्टॉल में मिल रही सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक पूछा. सचिव ने स्टॉल का संचालन सही तरीके से करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. साथ ही लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को भी कहा. रविवार को विभागीय स्टॉल से 50 से अधिक लोगों ने परिमार्जन, म्यूटेशन सहित अन्य सेवाओं की जानकारी ली. साथ ही नक्शा लेने के लिए भी करीब दो सौ लोगों ने काउंटर पर फॉर्म भरा और प्राप्त किया. स्टॉल पर आने वाले कई लोग अपने जमीन के बारे में बिना पूर्ण जानकारी के आ रहे हैं, जिनसे उन्हें फॉर्म भरने में असुविधा हो रही है. कई रैयतों के पास पर्याप्त नगद राशि नहीं होने के अभाव में भी नक्शा प्राप्त करने में असुविधा हुई. स्टॉल पर केवल नगद भुगतान की व्यवस्था मौजूद है. स्टॉल पर राज्य के सभी 38 जिलों का नया तथा पुराना नक्शा मिल रहा है. विभाग द्वारा राजस्व नक्शों की बिक्री के लिए स्टॉल में दो काउंटर बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है