हाइकोर्ट व जिला न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़
राज्य सरकार पटना हाइकोर्ट सहित राज्य के सभी जिला न्यायालयों की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करेगी.
संवाददाता, पटना
राज्य सरकार पटना हाइकोर्ट सहित राज्य के सभी जिला न्यायालयों की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करेगी. इसके लिए मेटल डिटेक्टर समेत कई अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद को लेकर गृह विभाग ने करीब 25.63 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति दी है. इससे इन सभी न्यायालय परिसर में बिना जांच के किसी व्यक्ति या सामान के आवागमन पर पूरी तरह रोक लग सकेगी. जानकारी के मुताबिक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण के एडीजी ने हाइकोर्ट समेत सभी जिला न्यायालयों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बैगेज स्कैनर, डीएफएमडी और एचएचएमडी की खरीद की स्वीकृति देने का आग्रह किया था. विभाग ने 35 हजार रुपये कीमत वाले 86 एचएचएमडी की खरीद की स्वीकृति दी है. इसके अलावा साढ़े छह लाख कीमत वाले 71 डीएफएमडी की खरीद की जायेगी.
डायल 112 के लिए 10 वाहनों की होगी खरीद: वहीं, गृह विभाग ने डायल-112 के अधिकारी एवं कार्यालय कार्यों के लिए 10 चार पहिया वाहनों की खरीद की भी स्वीकृति दी है. इसको लेकर विभाग ने करीब 1.58 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस राशि से आपातकालीन सेवा डायल-112 सेवा के एसपी के लिए दो, एएसपी के लिए एक और डीएसपी के लिए छह चारपहिया वाहन खरीदे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है