लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सुरक्षा कड़ी, जमकर हुई वाहनों की चेकिंग

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 6:55 PM

-उत्तराखंड व हिमाचल पुलिस को भी सड़क से लेकर मतदान केंद्र पर किया गया है तैनात

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, बीएमपी, एसटीएफ, बिहार पुलिस के साथ ही उत्तराखंड व हिमाचल के जवानों की तैनाती सड़क से लेकर मतदान केंद्रों पर की गयी है. पटना में पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा के चुनाव को लेकर जिले के तमाम मतदान केंद्र को पुलिस ने अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है. जेपी सेतु व महात्मा गांधी सेतु पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग की गयी. इस दौरान पटना आने वाले वाहनों की विशेष रूप से जांच की जा रही है. जिले के 16 थाना क्षेत्रों में 24 नाके बनाये गये हैं. जबकि वाहनों की सघन जांच के लिए 214 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. पटना शहर के अंदर दीघा में तीन, पाटलिपुत्र में तीन, बुद्धा कालोनी में पांच, राजीव नगर में चार, कोतवाली क्षेत्र में तीन, पीरबहोर में तीन, गांधी मैदान क्षेत्र में सात, कदमकुआं में चार, सचिवालय में चार, गर्दनीबाग में पांच, एयरपोर्ट में चार, श्रीकृष्णापुरी में चार, शास्त्रीनगर में सात, कंकड़बाग में तीन, पत्रकारनगर में दो, जक्कनुपर में तीन, रामकृष्ण नगर में चार, परसा बाजार में तीन, गौरीचक में तीन और गोपालपुर में तीन, बख्तियारपुर में चार, फतुहा में चार, खुसरूपुर में पांच, दीदारगंज में दो, शाहजहांपुर में एक, दनियावां में तीन, नदी थाना क्षेत्र में तीन, मसौढ़ी में चार, धनरुआ में छह, भगवानगंज में एक, कादिरगंज में तीन, पुनपुर में छह, पिपरा में आठ चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाय गया. इसके अलावा फुलवारी, दानापुर व खगौल इलाके में बनाये गये चेक पोस्ट की भी जांच की गयी. एक-एक वाहन को रोक कर डिक्की की तलाशी ली गयी. एक तरह से पटना के हर रास्ते में चेकिंग की गयी और पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है.

बेवजह का वाहन से की सैर तो पड़ सकते हैं मुश्किल में

कोई भी व्यक्ति बेवजह का एक जगह से दूसरे जगह सैर करने नहीं जायें. क्योंकि जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है. पुलिसकर्मी आपसे दूसरे क्षेत्र में आने का कारण पूछ सकते हैं और सही जबाव नहीं पाये जाने पर मुश्किल में पड़ जायेंगे. अगर आप वाहन से निकलते हैं तो मतदाता पहचान पत्र अवश्य रखें. इमरजेंसी कारणों को लेकर वाहनों पर रोक नहीं लगायी गयी है. लेकिन उसके लिए सक्षम कारण व कागजात अवश्य रखना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version