13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में दलाई लामा के प्रवास को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बिहार विशेष सशस्त्र बल की डीआइजी गरिमा मलिक व गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों की ब्रीफिंग करते हुए सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही व चूक नहीं होने देने की हिदायत दी.

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के बोधगया प्रवास को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. फिलहाल बिहार विशेष सशस्त्र बल के पांच कंपनी के साथ ही लगभग एक हजार सुरक्षाकर्मियों को बोधगया में तैनात कर दिया गया है. दलाईलामा की टीचिंग कार्यक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मियों की संख्या और बढ़ा दी जायेगी.

सख्त की गयी सुरक्षा

बुधवार को बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बिहार विशेष सशस्त्र बल की डीआइजी गरिमा मलिक व गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पहले इंट्री प्वाइंट पर लगेज स्कैनर व डीएफएमडी के माध्यम से गुजर रहे श्रद्धालुओं की जांच प्रक्रिया को देखा व मंदिर की सुरक्षा में तैनात बिहार विशेष सशस्त्र बल के जवानों की ब्रीफिंग करते हुए सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही व चूक नहीं होने देने की हिदायत दी.

12 डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

डीआइजी मलिक ने मंदिर के वाच टावरों पर चढ़ कर स्थिति का जायजा लिया व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. कुछ स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने को भी कहा. इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिहाज से ओवरऑल सिटी एसपी के नेतृत्व में 12 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. फिलहाल करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है व जरूरत टीचिंग के दौरान संख्या बढ़ायी जायेगी. करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. वीडियोग्राफी के साथ ही सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर काम जारी है.

श्रद्धालुओं की सुविधा में नहीं होगी कमी : डीएम

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में कहा कि दलाईलामा के टीचिंग कार्यक्रम के दौरान यहां पहुंचने वाले किसी भी बौद्ध श्रद्धालु को असुविधा नहीं होने दी जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए पानी, बिजली, प्रसाधन के साथ ही कालचक्र मैदान के आसपास के क्षेत्र को दुरुस्त किया गया है. सड़कों के किनारे रहे अतिक्रमण को हटाया गया है ताकि पैदल चलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने पाये. बुधवार को गांधी चौक सहित अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाया गया है. आयोजनकर्ताओं को आश्वस्त किया गया है कि उनकी संभव जरूरतों को पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें