कैंपस : छात्र परिषद में चयनित सदस्यों ने ली शपथ

डी वीमेंस कॉलेज के विज्ञान सभागार में छात्र परिषद 2024-2025 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:20 PM

पटना. जेडी वीमेंस कॉलेज के विज्ञान सभागार में छात्र परिषद 2024-2025 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी ने नव-चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को बैच प्रदान किया. साथ ही उन्होंने नव-चयनित परिषद को उनके आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं. छात्र परिषद समन्वयक डॉ मृणाल मंजरी ने नये छात्र परिषद को महाविद्यालय के आदर्शों का पालन करने, अनुशासन बनाए रखने और छात्राओं के कल्याण के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम का समापन में छात्र परिषद समन्वयक डॉ मृणाल मंजरी ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया. मौके पर सह समन्वयक डॉ अंशिका गुप्ता, डॉ मधु कुमारी, डॉ कुमकुम, डॉ सुविद्या, डॉ बृजबाला, डॉ वीणा, डॉ हिना, डॉ पल्लवी एवं अन्य शिक्षिकाओं ने नवचयनित छात्र परिषद की संध्याओं को शुभकामनाएं दीं.

नव-चयनित छात्र परिषद (2024-25) के नाम इस प्रकार है :

प्रीमियर : रुचि कुमारी

वाइस प्रीमियर : बरखा सिंह

जनरल सेक्रेटरी : सुहाना सिंह

ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी : सौम्या सुरभि

कल्चरल सेक्रेटरी : अंजली कुमारी

ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी : अंजली कुमारी

स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : दिव्या रंजन

ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : दिव्याणी कुमारी

इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी : जैनब खान

ज्वाइंट एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी : नंदिनी कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version