कैंपस : नौवीं से 10वीं हिंदी विषय में दिव्यांग कोटि के तहत 35 बाहरी व आठ राज्य के स्थायी निवासी का हुआ है चयन
बीपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में नौवीं से 10वीं हिंदी विषय में दिव्यांग कोटे में सबसे अधिक बिहार से बाहर वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ.
संवाददाता, पटना बीपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में नौवीं से 10वीं हिंदी विषय में दिव्यांग कोटे में सबसे अधिक बिहार से बाहर वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ. हिंदी विषय में कुल 43 दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें से 35 दिव्यांग अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी नहीं है. वहीं, आठ अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी हैं. आरटीआइ से खुलासे के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों में रोष है. बीपीएससी ने आरटीआइ के जवाब में बताया है कि 23 दिसंबर, 2023 को जारी विद्यालय अध्यापक परीक्षा में दिव्यांग कोटे के तहत बिहार के स्थायी निवासी पांच पुरुष का चयन किया गया है. वहीं, अन्य राज्यों से 28 पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं, बिहार के स्थायी निवासी तीन महिलाओं का चयन हुआ है, जबकि राज्य के बाहर की सात महिलाओं का चयन हुआ है. यह आंकड़ा केवल नौवीं से 10वीं हिंदी विषय का है. इस पर संघ ने दिव्यांग कोटि में आरक्षण का लाभ दूसरे स्टेट के अभ्यर्थियों को भी देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है